जीविका सदस्य सहित सात मिले पॉजिटिव
भोरे। एक संवाददाताजन किट के माध्यम से 36 लोगों की जांच की गयी,जिसमें से एक जीविका कर्मी सहित सात लोग पॉजिटिव मिले। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उसमें भोरे जीवका का एक सदस्य, बगहीं बाजार,...
भोरे। स्थानीय प्रखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ नौ दिन में ही 79 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं एक पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है। बताया जाता है कि रेफरल अस्पताल भोरे के परिसर में शनिवार को एंटीजन किट के माध्यम से 36 लोगों की जांच की गयी,जिसमें से एक जीविका कर्मी सहित सात लोग पॉजिटिव मिले। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उसमें भोरे जीवका का एक सदस्य, बगहीं बाजार, देवान परसा, रामदास बगही, दुबे जिगना और सिसई गांव के मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ कर 79 हो गयी है। सभी मरीजों को आइसोलेशन सेंटर हथुआ भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।