Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSeven people injured in fighting in Khajuria Vritti Tola village

खजूरिया वृत्ति टोला गांव में मारपीट में सात लोग जख्मी

लड़ाई-झगड़ाको मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी लोगों में सुरेन्द्र प्रसाद यादव, दीपक कुमार, श्रीराम प्रसाद यादव, कमलावती देवी, कलावती देवी व आरती कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हैं। इलाज के लिए उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 20 May 2021 08:40 PM
share Share
Follow Us on

गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

सिधवलिया थाने के खजूरिया वृत्ति टोला गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के सात लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी लोगों में सुरेन्द्र प्रसाद यादव, दीपक कुमार, श्रीराम प्रसाद यादव, कमलावती देवी, कलावती देवी व आरती कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हैं। इलाज के लिए उन्हें सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। मामले में कार्रवाई करने के लिए जख्मी लोगों ने सिधवलिया थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में जख्मी लोगों ने बताया है कि वे अपनी जमीन पर मवेशियों के लिए नाद रख रहे थे। इस बीच पड़ोस के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और रोकने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडे व धारदारी हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें