Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजSeven found corona positive including manager of central bank and two teachers

सेंट्रल बैंक के मैनेजर व दो शिक्षिका सहित सात मिले कोरोना पॉजिटिव

भोरे। बरौली। एक संवाददाता प्रबंधक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राम नगर की दो सगी बहन शिक्षिकाएं, अमही मिश्र गांव की एक महिला और लामिचौर, भोरे वायरलेस मोड़ व सिसई ओझा टोला के एक- एक व्यक्ति शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 10 April 2021 07:41 PM
share Share

भोरे। बरौली। प्रखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को सेंट्रल बैंक की भोरे शाखा के मैनेजर और दो शिक्षिकाओं सहित सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर शनिवार को रेफरल अस्पताल भोरे में कुछ लोगों की जांच करायी गई । जिसमें सभी सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें सेंट्रल बैंक की भोरे शाखा के शाखा प्रबंधक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राम नगर की दो सगी बहन शिक्षिकाएं, अमही मिश्र गांव की एक महिला और लामिचौर, भोरे वायरलेस मोड़ व सिसई ओझा टोला के एक- एक व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से वायरलेस मोड़ और सिसई ओझा टोला के व्यक्ति मुम्बई से आए हैं। अन्य लोगों की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। बरौली प्रखंड के सिकटिया गांव में कोरोना के 3 मरीज मिले हैं। तीनों मरीज उसी गांव की लड़कियां है। तीनों युवतियां अपने अपने भतीजों का टीकाकरण कराने को लेकर आर आई सेंटर पर आई थी। प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया कि सिकटिया गांव में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें