दुर्घटना में यूपी का बाइक चालक घायल
कुचायकोट के करमैनी रेल ओवरब्रिज पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें युवक सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना सड़क की खराब स्थिति के कारण...

कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के करमैनी रेल ओवरब्रिज पर सोमवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। वह बाइक से गोपालगंज जा रहा था। जैसे ही वह करमैनी रेल ओवरब्रिज पर पहुंचा, सड़क की खराब स्थिति के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।