बैकुंठपुर में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सनसनी
बैकुंठपुर। एक संवाददाता हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि संक्रमित मरीजों के परिजनों को इसकी सूचना एसएमएस द्वारा उनके मोबाइल पर दी गई है। जिन गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं।...
बैकुंठपुर। बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जन भर गांवों में कोरोना संक्रमण के 24 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा इनका 20 अप्रैल को सैंपल लिया गया था। आरटीपीसीआर सैंपल जांच के बाद लिस्ट जारी की गई है। जिसमें सीसई, धर्मबारी, दिघवा दुबौली, देवकुली, बसंत छपरा, दिघवा, बनौरा, ह काम बनकटी, सिरसा सहित अन्य गांवों में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि संक्रमित मरीजों के परिजनों को इसकी सूचना एसएमएस द्वारा उनके मोबाइल पर दी गई है। जिन गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं। वहां कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गई है। सीओ राकेश कुमार दुबे ने बताया कि संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए मेडिकल टीम उनके घरों तक प्रतिदिन पहुंच रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए संक्रमित मरीजों को एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया जाएगा। बहरहाल एक साथ 24 संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में संक्रमण को लेकर भय का माहौल व्याप्त हो गया है। पूरे प्रखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 106 पहुंच गई है। इनमें 55 लोग रिकवर हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।