Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSDO Warns Dealers on E-KYC Compliance for Ration Distribution

31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर कटेगा राशन कार्ड से नाम

सदर एसडीओ ने डीलरों के साथ बैठक कर चेताया भवन में शुक्रवार को डीलरों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ई-केवाईसी करेंगे। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 10 Jan 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on

सदर एसडीओ ने डीलरों के साथ बैठक कर चेताया पंचायत क्षेत्र के डीलर से राशन का उठाव करेंगे लाभुक कुचायकोट, एक संवाददाता। 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं करने वाले लाभुकों का राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा। यह जानकारी सदर एसडीओ ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को डीलरों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ई-केवाईसी करेंगे। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीलर अपने क्षेत्र के मृत लाभार्थी, विदेश में रहने वाले लाभार्थियों एवं विवाहितों की सूची तैयार कर 31 मार्च तक हर हाल में उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 78 फीसदी लाभुक ई-केवाईसी करा चुके हैं। कुचायकोट प्रखंड में 55 हजार 366 लोग राशन ले रहे हैं। सभी डीलरों को ई-केवाईसी का काम प्रमुखता से करने के लिए कहा गया है। इसकी हर हफ्ते समीक्षा होगी। सभी राशन कार्डधारी अब अपने ही पंचायत क्षेत्र के डीलर से राशन का उठाव करेंगे। दूसरे पंचायत से उठाव करने पर अन्य डीलरों को परेशानी हो रही है। मौके पर बीडीओ सुनील कुमार मिश्र और एमओ कुमार अंकेश भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें