Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSDM Orders Swift E-KYC for Ration Card Beneficiaries in Barouli

ई-केवाईसी में तेजी लाने का दिया निर्देश

बरौली में एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आधार से लिंक ई-केवाईसी कराना आवश्यक है, अन्यथा लाभार्थियों का अनाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 9 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

बरौली। एक संवाददाता। प्रखंड व नगर में राशन कार्ड उपभोक्ताओं के छूटे हुए लाभार्थियों का ई-केवाईसी में तेजी लाने के लिए आदेश सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने गुरुवार को दी। प्रखंड के सभा कक्ष में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने साफ कहा कि लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराना जरूरी है। उन्होंने बताया की सभी लाभार्थियों का आधार से लिंक ई केवाईसी जरूरी है। जिस लाभार्थी का नाम आधार से लिंक ई-केवाईसी नहीं होगा उस का अनाज बंद होने के साथ साथ राशन कार्ड से नाम हटा दिया जायेगा। सभी जनवितरण विक्रेता को उन्होंने हिदायत दी कि ई-केवाईसी में तेजी लायें। प्रत्येक दिन जनवितरण की दुकान का जांच कर ई-केवाईसी की ताज़ा स्थिति ली जा रही है। मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार सिंह, एमओ मुन्ना कुमार व सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद थे। ज्ञात हो कि नगर व प्रखंड के करीब 79 प्रतिशत लाभुकों ने ही अपना ई केवाईसी कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें