कोरोना की जांच बढ़ाने के लिए चौदह मई तक के लिए बना शिड्यूल
पहल मण के मद्देनजर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को पहचान कर उसे आइसोलेट कर संक्रमण के चक्र को रोका जा सके। इसके लिए आगामी 14...
गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को पहचान कर उसे आइसोलेट कर संक्रमण के चक्र को रोका जा सके। इसके लिए आगामी 14 मई तक जिला स्वास्थ्य समिति ने कोरोना की जांच के लिए प्रखंडवार शिड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक प्रति दिन 100 आरटीपीसीआर तथा 50 ट्रूनेट के अलावे कंटेनमेंट जोन में एंटीजन टेस्ट करने का निर्देश जारी किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया की 200 से 250 लोगों की एंटीजन टेस्ट कंटेमेंट जोन में किया जा रहा है। एक मई को जिले के कटेया,बैकुंठपुर,भोरे, विजयीपुर व कुचायकोट के कंटेनमेंट जोन में जांच की गई। 2 मई को थावे, हथुआ,बरौली उचकागांव के कंटेनमेंट जोन में जांच की गई। 3 मई को सिधवलिया,पंचदेवरी, फुलवरिया,मांझा,तथा कटेया में जांच की गई। 4 मई बैकुंठपुर,भोरे विजयीपुर,कुचायकोट व थावे में जांच की गई। अब 5 मई को हथुआ बरौली उचकागांव सदर प्रखंड तथा फुलवरिया में कोरोना की जांच की जाएगी। 6 मई को पंचदेवरी,फुलवरिया,मांझा,कटेया बैकुंठपुर में लोगों की जांच होगी। 7 मई भोरे,विजयीपुर,कुचायकोट,थावे में जांच का शिड्यूल जारी किया गया है। 8 मई को बरौली,उचकागांव,सदर प्रखंड,सिधवलिया,पंचदेवरी में जांच होगी। 9 मई को फुलवरिया, मांझा, कटेया,बैकुंठपुर व भोरे में जांच की गई। इसके बाद 10 मई विजयीपुर,कुचायकोट थावे हथुआ बरौली में कोरोना की जांच की जाएगी। 11 मई को उचकागांव,सदर प्रखंड,सिधवलिया,पंचदेवरी,फुलवरिया में तथा 12 मांझा,कटेया,बैकुंठपुर,भोरे,विजयीपुर में कोरोना की जांच की जाएगी। 13 मई को कुचायकोट,थावे,हथुआ बरौली व उचकागांव जबकि 14 मई को सदर प्रखंड सिधवलिया,पंचदेवरी,फुलवरिया तथा मांझा प्रखंडों में जांच का शिड्यूल तैयार किया गया है। डीपीएम ने बताया कि शहर के आंबेडकर भवन में प्रति दिन कोविड का जांच शिविर चल रहा है। फिलहाल जांच किट की कमी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।