शराब कारोबार करने वाले बड़े ओहदे वाले पर भी होगी बड़ी कार्रवाई: डीएम
स्थानीय प्रखंड में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को एक सभा आयोजित की...
स्थानीय प्रखंड में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को एक सभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश राय भुट्टो ने की। कार्यक्रम में डीएम अनिमेष कुमार, एसपी राशिद जमां सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारियों के साथ सभी जनप्रतिनिधि, आशा, सेविका, सहायिका सहित ग्रामीण उपस्थित थे। सभी लोगों ने डीएम व एसपी की उपस्थित में बैलेट पत्र पर मतदान कर शराब नहीं पीने की शपथ ली। साथ ही पंचायतों में शराब तस्करों व उसकी बिक्री करने वाले लोगों का नाम भी लिखकर मतदान पेटी में डाला गया। सभा को संबोधित करते हुए एसपी राशिद जमां ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी एक अप्रैल 2016 से लागू है। जिले में अभीतक कुल दो लाख तैंतीस हजार लीटर शराब बरामद की गई है। जिसमें 92 से 94 प्रतिशत शराब को विनष्ट भी किया जा चुका है। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने में राज्य के बाहर हरियाणा व उत्तरप्रदेश से भी गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन करता है तो प्रशासन को सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह कितना भी बड़ा ओहदे का हो, अगर शराब का कारोबार करता है, तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही अगर वह शराब से धन अर्जित किया है तो उसकी संपत्ति को भी जब्त की जाएगी। साथ ही सरकारी कर्मी भी शराब के धंधे व शराब पीने पर पकड़े जाते है, तो सबसे पहले उनपर करवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रखंड में अगर कोई व्यक्ति शराब कारोबार से जुड़ा है तो उसे बताएं। उसी दौरान सेमरा पंचायत की सेमरा निवासी एक महिला ने डीएम के समक्ष सेमरा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के कारोबार के विषय में जानकारी दी। अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश राय भुट्टो ने कहा कि थावे प्रखंड को जिला के मानचित्र पर लाना है। वहीं स्वच्छता व शराब उन्मूलन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। मौके पर बीडीओ सुमन सिंह, सीओ गंगेश झा, बीसीओ शशि कुमार, बीएओ अनिल कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, रामकुमार रंजन, शिशुपाल सिंह यादव सहित प्रखंड के कर्मी व ग्रामीण जनता मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।