Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSafai workers strike continues for third day protested

सफाईकर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी,किया प्रदर्शन

आउटसोर्सिंग की प्रथा समाप्त करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नप के सफाईकर्मियों की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 3 Feb 2020 07:10 PM
share Share
Follow Us on

गोपालगंज। आउटसोर्सिंग की प्रथा समाप्त करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नप के सफाईकर्मियों की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताली सफाई कर्मियों ने शहर में जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद नगर परिषद् के कार्यालय के समक्ष सफाई कर्मी धरना पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए सफाई नेत्री पिंकी देवी ने कहा कि सूबे की सरकार सफाई कर्मियों की बात नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तबतक हड़ताल जारी रहेगी। अगर किसी माध्यम से सफाई का काम कराया जाता है तो हमलोग नहीं होने देंगे। मौके पर सूरत राम, फूलमति देवी, गौरी देवी, छोटेलाल रावत, प्रेम कुमार, इन्दू देवी, देवेन्द्र राम, जितेन्द्र रावत, मिंटू देवी, अनु राम, राजू कुमार राम, सुनीता देवी, रंजिता देवी, दीपू राम, सुरेन्द्र राम, निर्मला देवी, रमेश राम, पुष्पा देवी व चंदन राम सहित कई सफाई कर्मी मौजूद रहे। उधर,मीरगंज नगर पंचायत के सफाई कर्मियों चल रही हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कचरा और कूड़े का अंबार लग गया है। सफाई कर्मियों ने पूरे शहर में घूम-घूम कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। नगर पंचायत के कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पूर्व चेयरमैन मोहन प्रसाद चौरसिया ने कहा कि मजदूरों की मांग शत-प्रतिशत जायज है। सरकार को सफाई कर्मियों की मांग मान लेनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें