अग्नि प्रज्जवलन के साथ मंडप की परिक्रमा शुरू
भोरे में पंडित जिगना शिव मंदिर में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ। दूसरे दिन अग्नि प्रवेश के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा हुई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शामिल हुई। यज्ञाचार्य पंडित कैलाश...

भोरे। एक संवाददाता। प्रखंड के पंडित जिगना शिव मंदिर के परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार से अग्नि प्रवेश के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा शुरू हो गई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने परिक्रमा में हिस्सा लिया। यज्ञाचार्य पंडित कैलाश मिश्र की देखरेख में पूरे विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। समस्त वेदियों के पूजन के बस रुद्र महायज्ञ का पाठ प्रारंभ हुआ। इसके बाद अग्नि मंथन, हवन, मूर्तियों का पुष्पाधिवास, मिष्ठानधिवास, फलाधिवास सहित कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। आरती व पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर आयोजन समिति के पप्पू मिश्रा प्रमोद मिश्र, पिंटू मिश्रा, अनुज मिश्रा, वकील चौधरी, रमाशंकर चौधरी, प्रवीण मिश्रा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।