Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsRoute Change for Darbhanga-New Delhi and Barauni-New Delhi Special Trains

नूनखार में ब्लॉक के कारण थावे होकर चलेंगी दो विशेष ट्रेन

दरभंगा से नई दिल्ली और बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली विशेष ट्रेनों का चार दिनों के लिए रूट बदल दिया गया है। नूनखार स्टेशन यार्ड में ट्रैक अनुरक्षण कार्य के कारण 16, 21, 23 और 28 दिसंबर को ये ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 14 Dec 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on

- दरभंगा नई दिल्ली व बरौनी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनों का चार दिनों के लिए बदला गया रूट - मार्ग परिवर्तन को लेकर दोनों विशेष ट्रेनों का देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव थावे। एक संवाददाता वाराणसी मंडल के नूनखार स्टेशन यार्ड में ट्रैक अनुरक्षण कार्य के लिए ब्लॉक के चलते बरौनी से दिल्ली व नई दिल्ली व दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली दो विशेष ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि नूनखार स्टेशन यार्ड में अनुरक्षण कार्य को लेकर दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 02569 विशेष ट्रेन 16, 21, 23 व 28 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह बरौली से नई दिल्ली जाने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी बरौनी जंक्शन से 16, 21, 23 व 28 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के दौरान दोनों ही विशेष ट्रेनों का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें