पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने पचास हजार छीने
हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित मीरगंज थाने के पेउली गांव के कृष्णा साह हैं। उन्होंने बताया कि वे हथुआ एसबीआई से 50 हजार रुपए की निकासी कर मीरगंज समान की खरीदारी करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार पुलिस...
हथुआ,एक संवाददाता हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर पूर्व सैनिक स्कूल के समीप मंगलवार को पुलिस की वर्दी में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक शख्स से 50 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित मीरगंज थाने के पेउली गांव के कृष्णा साह हैं। उन्होंने बताया कि वे हथुआ एसबीआई से 50 हजार रुपए की निकासी कर मीरगंज समान की खरीदारी करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार पुलिस की वर्दी में दो युवकों ने उन्हें रोक कर जेब में रखे रुपए छीन कर फरार हो गए। मामले प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।