Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsReview Meeting on KCC Livestock Fisheries and Cattle Development Plans in Gopalganj

जिले में गव्य विकास की योजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

-केसीसी पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में बैंक प्रतिनिधियों को डीएम ने दिया निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 18 Feb 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
जिले में गव्य विकास की योजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार की शाम में केसीसी पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की। डीएम ने केसीसी पशुपालन ,केसीसी मत्स्य और गव्य विकास योजनाओं में समग्र गव्य विकास योजना व देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना से संबंधित सभी बैंकों की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया। जिसमें अच्छी प्रगति पर संतोष जताया और कुछ बैंकों को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करने का निर्देश दिया। डीएम ने बैंकों के अधिकारियों को से कहा कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदनों से संबंधित सूची को पशुपालन पदाधिकारी गोपालगंज को भी उपलब्ध कराएं। इसके अलावा डीएम ने सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में गव्य विकास की योजनाओं को प्राथमिकता देंगे। निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे। जिससे कि लाभुकों को समय पर उचित लाभ मिल सके। बैठक में अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक गोपालगंज जितेंद्र कुमार जमुआर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह और सभी बैंकों के प्रबंधक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें