Hindi NewsBihar NewsGopalganj Newsrasoiya ne nh jam kar cm ka fuka putla

रसोइयों ने एनएच-28 जाम कर पीएम व सीएम का फूंका पुतला

जिला मुख्यालय सहित विभिन्न मुख्यालयों में रसोइयों ने अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस क्रम में रसोइयों ने शहर के आंबेडकर चौक पर सीएम व पीएम का पुतला दहन कर रसोइयों ने सरकार...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजMon, 4 Feb 2019 07:14 PM
share Share
Follow Us on

जिला मुख्यालय सहित विभिन्न मुख्यालयों में रसोइयों ने अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस क्रम में रसोइयों ने शहर के आंबेडकर चौक पर सीएम व पीएम का पुतला दहन कर रसोइयों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। बंजारी चौक पर भी एनएच-28 को जामकर रसोइयों ने नारेबाजी की। जाम करने से करीब एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। थावे में भी रसोइयों ने एनएच-85 को जामकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पुतले का दहन किया। इसी प्रकार भोरे व मांझा बाजार में प्रदर्शनकारियों ने सीएम व पीएम का पुतला फूंककर विरोध जताया। रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर यादव ने बताया कि रसोइयों की मांग में प्रति माह 18 हजार रुपए मानदेय देने, 10 माह के बदले 12 माह तक मानदेय देने, मातृत्व अवकाश देने, 60 वर्ष के पूर्व रसोइया की मौत होने पर पांच लाख रुपए मुआवजा राशि देने व प्रति वर्ष दो सेट वर्दी देने सहित 14 सूत्री मांगें शामिल हैं। मौके पर रसोइया संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद, भोरे मंडल संयोजक मुकेश यादव, रसोइया चन्द्रमा मांझी, लक्ष्मण राम, मीरा देवी, सुगांती देवी व चिंता देवी आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें