रसोइया संघ 17 जनवरी को जिला मुख्यालय पर करेगा प्रदर्शन
रसोइया संघ जिला मुख्यालय पर 17 जनवरी को अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा। इस दौरान माले विधायक सत्यदेव राम सभा को संबोधित...
रसोइया संघ जिला मुख्यालय पर 17 जनवरी को अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेगा। इस दौरान माले विधायक सत्यदेव राम सभा को संबोधित करेंगे। उनकी मांगों में रसोइया का पारिश्रमिक बढ़ाने, न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए प्रतिमाह देने, 45 व 56 वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू करने, एमडीएम कर्मी को स्कूल का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी घोषित करने, 3 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन ग्रेच्यूटी, पीएफ, चिकित्सा सुविधा, 10 महीने के वजाय 12 महीने की पारिश्रमिक प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित करने व रसोइयों को वर्ष में दो सेट वर्दी व सफाई भत्ता का भुगतान करने आदि मांगे शामिल हैं। इन सभी मांगों के लिए बिहार राज्य मध्याह्न रसोइया संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर संघ की 7 वें दिन रविवार को हड़ताल जारी रही। सदर प्रखंड परिसर में रसोइया धंघ की बैठक को संबोधित करते हुए विद्या सिंह कुशवाहा ने कहा कि 1250 रुपए में महीना भर किसी मजदूर से काम लेना न केवल श्रम कानून का उलघंन है, बल्कि शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को डीएम के समक्ष रसोइया संघ का प्रदर्शन होगा। जिसमें खेत ग्रामीण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह दरौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक सत्यदेव राम शामिल रहेंगे। मौके पर अजात शत्रु, रीना शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, पूनम देवी, सरिता देवी, सोबरा खातून, आयशा खातून आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।