विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं पर हुई सुनवाई
गोपालगंज में कलेक्ट्रेट परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई की, जिसमें अतिक्रमण, भूमि, आवास, और सहायता राशि...

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनता दरबार में डीएम व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने की सुनवाई अतिक्रमण,भूमि,आवास, सहायता राशि व योजनाओं से संबंधित समस्या लेकर पहुंचे थे फरियादी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में एडीएम राजस्व आशीष कुमार सिन्हा, एडीएम आपदा सादुल हसन, एडीएम सह पीजीआरओ राधाकांत आदि पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई की। इसमें अतिक्रमण,वास भूमि और आवास, रास्ते की भूमि अतिक्रमित कर रास्ता बंद करने, विद्युत स्पर्शाघात से मृत्यु पर अनुग्रह सहायता राशि, परवरिश योजना के लाभ, पारिवारिक विवाद, समस्याओं की शिकायत से संबंधित विभिन्न मामलों में सुनवाई हुई। डीएम ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। कुचायकोट प्रखंड के रामपुर जीवधर गांव निवासी रमेश राम ने रास्ता अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करायी। इसके लिए एडीएम ने संबंधित सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। कुछ मामलों की सुनवाई डीआरडीए निदेशक सह लोक जन शिकायत के नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने भी की। वहीं, डीएम के निर्देशानुसार डीआईओ रंजीत कुमार व उनकी टीम ने जनता दरबार में आए सभी आवेदकों का इलेक्ट्रॉनिक डाटाबेस तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड किया। इसके अलावा आवेदकों को रिसीविंग भी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।