पीएम इंटर्नशिप के लिए आईटीआई पास के लिए आवेदन करने का मौका
पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन,बेहतर प्रदर्शन करने पर मिलेगा जॉब का मौकापीएम इंटर्नशिप के लिए आईटीआई पास के लिए आवेदन करने का मौका

पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन,बेहतर प्रदर्शन करने पर मिलेगा जॉब का मौका प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत छात्रों का बीमा कवरेज भी दिया जाएगा गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। आईटीआई पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार के द्वारा आईटीआइ पास युवाओं को देश के टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। महिला आईटीआई थावे के प्रभारी प्राचार्य किशोरी चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2024 में प्रारंभ किए गए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से पास आउट युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पूरा विवरण दर्ज कराते हुए पंजीकृत कराना होगा। अभ्यर्थियों के पंजीयन हेतु पोर्टल खुला हुआ है। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस योजना में 5 वर्षों में टॉप 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जा रहा है। युवाओं को 12 माह तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक कारोबारी माहौल के अनुभव प्राप्त होंगे। सफल अभयर्थियों को उनके बेहतर प्रर्दशन के आधार पर कंपनियों के द्वारा प्रति वर्ष कुल इंटर्नशिप करने वाले अभ्यर्थियों के तीस प्रतिशत के हिसाब से आने वाले तीन वर्षों में इंटर्नशिप कराने वाली कंपनियां या किसी दूसरी कंपनियों के द्वारा भी जॉब दिया जाएगा। 12 माह की अवधि के लिए इंटर्नर को पांच हजार रुपए की मासिक सहायता राशि भी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत छात्रों का बीमा कवरेज भी दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर पांच इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करना होगा। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।