आज से शुरू होगी स्नातक अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा
-सत्र 2021-24 के अलावे और 2019-22 तथा 2020-23 के अनुपस्थित व अनुर्त्तीण छात्र भी देंगे परीक्षा कर पहुंचना है परीक्षा केंद्र पर गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्नातक सत्र 2021-2024 के सत्र 2022-25...

-सत्र 2021-24 के अलावे और 2019-22 तथा 2020-23 के अनुपस्थित व अनुर्त्तीण छात्र भी देंगे परीक्षा - परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए दूसरे खंड में मिले एडमिट कार्ड को लेकर पहुंचना है परीक्षा केंद्र पर गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्नातक सत्र 2021-2024 के सत्र 2022-25 के अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा में सत्र 2019-22 तथा 2020-23 के वैसे छात्र जो अनुर्त्तीण या अनुपस्थिति हैं, वे भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है। इस परीक्षा को लेकर जिले में कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, और महेंद्र महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले के डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिए के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण विषयवार किया गया है। विज्ञान संकाय के परीक्षार्थी भौतिकी, रसायन, बॉटनी, जूलॉजी और आइएफएफ विषयों की परीक्षा देंगे। जबकि कला के परीक्षार्थी भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान और संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा तथा अंग्रेजी विषय की वाइवा की परीक्षा देंगे। संगीत को छोड़कर सभी विषयों की परीक्षा जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। जबकि संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा जयप्रकाश महिला कॉलेज छपरा परीक्षा केंद्र पर होगी। इस परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्र द्वारा ऑनर्स विषयों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को दूसरे खंड की परीक्षा के लिए पूर्व में मिले एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा। वर्जन सत्र 2021-24 के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में सत्र 2019-22 तथा 2020-23 के वैसे परीक्षार्थी जो अनुर्त्तीण या अनुपस्थित रहे, वे भी परीक्षा दे सकते हैं। छात्र निर्धारित तिथि को हर हाल में आकर परीक्षा दें। इस परीक्षा के लिए छात्रों को दूसरे खंड में मिले एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। प्रो डॉ एके पांडेय, प्राचार्य, केआर, कॉलेज गोपालगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।