Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPower Supply Disruption in Baikunthpur Causes Distress Amid Heatwave

बैकुंठपुर में दिनभर बंद रही बिजली आपूर्ति,उपभोक्ता हुए परेशान

एक दिन पूर्व चार घंटे कटौती की दी गयी थी जानकारी,पर दिनभर नहीं आयी बिजली अधिकारियों ने कहा पावर सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद की गई थी आपूर्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 21 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
बैकुंठपुर में दिनभर बंद रही बिजली आपूर्ति,उपभोक्ता हुए परेशान

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र सोमवार को बिजली की सप्लाई दिन भर बंद रही। जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी के इस मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बिजली आधारित उपकरण का उपयोग नहीं किया जा सका। मोटर नहीं चलने से पानी की टंकी नहीं भरी,जिससे पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पंखा व कूलर बंद रहने से उपभोक्ता पसीने से तर-बतर होते रहे। उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी ने मेंटनेंस कार्य को लेकर एक दिन पूर्व यानि रविवार को चार घंटे सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी थी। इसको लेकर बह दस बजे से जगदीशपुर फीडर एवं पकड़ी फीडर में मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया गया। जो दोपहर बाद तक चलाया गया। उसके बाद आजवीनगर फीडर एवं सीतलपुर फीडर में मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया। मेंटनेंस कार्य देर शाम तक चलने के कारण दिनभर कटौती की गयी। बिजली कंपनी के जेई नीरज कुमार ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोड बढ़ गया है। ग्रामीणों को निर्बाध तरीके से बिजली की आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। निर्धारित समय से अधिक देर तक मेंटनेंस कार्य चला इसलिए शाम में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें