Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPower Maintenance in Gopalganj Supply Disruption in Nine Blocks for Four Hours

ग्रिड के मेन बेस में होगा मेन्टेनेंस, चार घंटे बंद रहेगी आपूर्ति

- निर्धारित समय के अंदर मेन्टेनेंस कार्य को पूर्ण कर आपूर्ति बहाल को कंपनी की है तैयारीले के नौ प्रखंडों में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली कंपनी की इंजीनियरों की टीम ग्रिड में मेन्टेनेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 15 Jan 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on

- निर्धारित समय के अंदर मेन्टेनेंस कार्य को पूर्ण कर आपूर्ति बहाल को कंपनी की है तैयारी - नौ प्रखंडों में आपूर्ति होगी बाधित, उपभोक्ताओं से आवश्यक कार्य समय पर निपटाने की अपील गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि हथुआ ग्रिड में गुरुवार को मेन्टेनेंस कार्य को जिले के नौ प्रखंडों में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली कंपनी की इंजीनियरों की टीम ग्रिड में मेन्टेनेंस कार्य की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। कार्यपालक अभियंता आपूर्ति मीरगंज शिवशंकर कुमार ने बताया कि हथुआ ग्रिड के 132 केवी मेन बेस, 132 केवी ट्रांसफार्मर बेस, 33 केवी मेन बेस, 33 केवी ट्रांसफार्मर बेस, 132 केवी मेन बेस व 33 केवी मेन बेस से जुड़े इक्विपमेंट आदि में मेन्टेनेंस कार्य होना है। जिसको लेकर जिले के गोपालगंज , हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया, भोरे, कुचायकोट, विजयीपुर, पंचदेवरी व कटेया प्रखंडों में सुबह 12:00 बजे से 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कर फिर से इन प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर कर्मियों को निर्देश दिया गया है। कि मेन्टेनेंस कार्य पूरा होने के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति में तो सुधार होगा ही साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें