Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolitical Turmoil in Katya Deputy Head Resigns Over Allegations of Corruption Against BDO

कटेया उपप्रमुख ने डीएम को भेजा इस्तीफा,बीडीओ पर लगाया आरोप

- विभिन्न योजनाओं में रुपए की मांग किए जाने का लगाया आरोप,प्रखंडकी राजनीति गरमाई35 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरारसिधवलिया। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को हसनपुर गांव में छापेमारी कर 35 लीटर शराब बरामद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 22 Feb 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
कटेया उपप्रमुख ने डीएम को भेजा इस्तीफा,बीडीओ पर लगाया आरोप

- विभिन्न योजनाओं में रुपए की मांग किए जाने का लगाया आरोप,प्रखंडकी राजनीति गरमाई - बीडीओ ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद,उप प्रमुख के पति गलत कार्य करने का बना रहे दबाव कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय उप प्रमुख ने बीडीओ के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को अपना इस्तीफा भेजा है। डीएम को दिए गए आवेदन में बीडीओ अर्चना पांडेय पर भ्ररूटाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा इस्तीफा मंजूर करने की बात कही है। आवेदन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बीस से तीस हजार की मांग की जा रही है। पंद्रहवीं वित्त आयोग की योजनाओं में कार्यादेश के पहले ही कमीशन की मांग की जा रही है। शौचालय निर्माण में दो हजार रुपए की मांग की जा रही है। जब उन्होंने शिकायत की तो उनपर प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी गई। उपप्रमुख ने बीडीओ द्वारा कई बार बदसलूकी करने तथा तथा मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उपप्रमुख ने आवेदन की प्रतिलिपि स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन राय, उपविकास आयुक्त गोपालगंज, प्रखंड प्रमुख कटेया एवं बीडीओ कटेया को दी है। आरोपों के संबंध में स्थानीय बीडीओ अर्चना पांडेय ने बताया कि उपप्रमुख लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत व बेबुनियाद है। उपप्रमुख के पति द्वारा उन पर गलत कार्य करने का दबाव डाला जा रहा है। उप प्रमुख के इस्तीफे से प्रखंड की राजनीति गरमा गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें