आठ मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उचकागांव के मीरगंज थाना क्षेत्र में सबेया पुलिस पिकेट के निरीक्षक ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से आठ मवेशी बरामद किए। पुलिस ने मवेशियों और पिकअप को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मामला...

उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया पुलिस पिकेट के समीन उत्पाद विभाग के निरीक्षक मोहम्मद दिलदार अंसारी ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप में लादे गए आठ मवेशी बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने मवेशियों व पिकअप को जब्त कर लिया और पिकअप सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की। गिरफ्तार तस्करों में नगर थाना गोपालगंज के मठिया गांव निवासी मुन्ना देवा का पुत्र मुमताज आलम नगर व गोपालपुर थाने के नरहवां निवासी गयासुद्दीन का पुत्र अलमुद्दीन शामिल है। मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों मवेशी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।