72.49 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार
सिधवलिया, एक संवाददाता।गांजा बरामद किया। कार पर सवार चार तस्कर भी पकड़े गए। थानाध्यक्ष राजा बाबू ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सारण जिले के मांझी थाने के एकडेंगवा गांव के रवि कुमार व पंकज सिंह,...

सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात हरपुर टेंगराही के समीप एनएच 27 पर वाहन जांच के क्रम में एक कार पर लदे 72.49 किलोग्राम गांजा बरामद किया। कार पर सवार चार तस्कर भी पकड़े गए। थानाध्यक्ष राजा बाबू ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सारण जिले के मांझी थाने के एकडेंगवा गांव के रवि कुमार व पंकज सिंह, मुजफ्फरपुर जिले के पियार थाने के पाठशाला बैजनाथपुर गांव के संदीप कुमार तथा पंजाब के मोहाली जिले के फेज-11 थाने के एसएस नगर मोहाली के राजेश कुमार शामिल हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। गांजा नेपाल से यूपी व पंजाब तस्करी कर ले जाया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।