चोरी की बाइक बरामद, दो पर प्राथमिकी
10 मई को रामनगर गांव में पुलिस ने एक घर से चोरी की बाइक बरामद की। अंकित खटीक और शिवपूजन शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अंकित ने चोरी की बाइक शिवपूजन के घर में छिपाई...

भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने गत 10 मई को रामनगर गांव में कार्रवाई करते हुए एक घर से चोरी की बाइक बरामद की। मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है की पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के अंकित खटीक ने चोरी की एक बाइक अपने ही गांव के शिवपूजन शर्मा के घर में छिपाकर रखी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिवपूजन शर्मा के घर से उक्त बाइक बरामद की। छापेमारी के दौरान शिवपूजन शर्मा के पुत्र शिव शंकर शर्मा ने पुलिस को बताया कि यह बाइक अंकित खटीक ने उनके पिता को दी थी और उसके कागजात बाद में थाने में जमा करने की बात कही थी।
हालांकि, समय बीतने के बाद भी दस्तावेज़ जमा नहीं किया गया। जिसके बाद अंकित खटीक और शिवपूजन शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।