Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Raids Sex Racket in Gopalganj Three Arrested Including Suspicious Woman

सैक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला

- पुलिस ने दोबारा छापेमारी कर तीन लोगों को किया गिरफ्तारलेवा हमला कर दिया। हमले में पुलिस के कुछ जवानों को हल्की चोटें आईं। घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ दोबारा छापेमारी कर तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 24 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
सैक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला

- पुलिस ने दोबारा छापेमारी कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार आरोपितों में एक संदिग्ध महिला भी है शामिल गोपालगंज,हमारे संवाददाता। अधिवक्ता नगर मोहल्ले में बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सैक्स रैकेट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर मकान के भीतर मौजूद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पुलिस के कुछ जवानों को हल्की चोटें आईं। घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ दोबारा छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाने को सूचना मिली थी कि अधिवक्ता नगर मोहल्ले में स्थित उर्मिला देवी के करकटनुमा मकान में सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। जांच के लिए जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अंदर से लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी की और भारी संख्या में बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार, हाकिम चौहान और एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुट गई है। मोहल्ले में घटना को लेकर चर्चा का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें