2295 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
उचकागांव के अमठा भुवन गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 51 कार्टन में रखी 2295 बोतल देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर नीतीश कुमार उर्फ नेहाल को गिरफ्तार किया। पांच अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो...

उचकागांव,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव स्थित एक बगीचे में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर 51 कार्टन में रखी 2295 बोतल देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांच तस्कर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर अमठा भुवन स्थित बगीचे में शराब की बड़ी खेप लायी गई है। इसके बाद कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव के नीतीश कुमार उर्फ नेहाल है। पुलिस ने दो बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया । मामले में नीतीश कुमार उर्फ नेहाल, मीरगंज थाना क्षेत्र के ओटनीपट्टी गांव के मंजय यादव, बड़कागांव के गुड्डू यादव, लाइन बाजार के इमरान व समी अहमद , फुलवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव के अभिषेक कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।