अगलगी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी पुलिस
प्रत्येक थाने में जनता से सुझाव लेकर किया जाएगा अग्निकांड रोकथाम पर विचार-विमर्शदाता। भीषण गर्मी में अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके तहत प्रत्येक थाने...

प्रत्येक थाने में जनता से सुझाव लेकर किया जाएगा अग्निकांड रोकथाम पर विचार-विमर्श थाना परिसरों में जागरूकता अभियान के तहत पुलिस पब्लिक बैठक आयोजित की जाएगी फुलवरिया। एक संवाददाता। भीषण गर्मी में अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके तहत प्रत्येक थाने में जनता के साथ बैठक आयोजित कर सुझाव लिए जाएंगे। इन बैठकों में अग्निकांड के कारणों और रोकथाम के उपायों पर पुलिस और जनता के बीच विचार-विमर्श होगा। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश दिया जा चुका है। बैठक के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी और संबंधित थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र की जनता को चौकीदार के माध्यम से बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। इन बैठकों में स्थानीय सीओ, बीडीओ सहित सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहेंगे। बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के कटेया, भोरे और विजयीपुर थाना परिसरों में जागरूकता अभियान के तहत पुलिस पब्लिक बैठक आयोजित की जाएगी। यह निर्णय गृह विभाग के निर्देशानुसार लिया गया है। अग्निकांड से बचाव के उपायों पर होगी चर्चा बैठक के दौरान क्षेत्र की जनता को गर्मी के मौसम में आग से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें समय से भोजन तैयार करने, चूल्हे में आग जलाते समय सतर्कता बरतने और राख को उचित तरीके से ठंडा करने के सुझाव शामिल होंगे। गौरतलब है कि भीषण गर्मी और तेज पछुआ हवा के कारण हाई टेंशन बिजली तारों के आपस में टकराने, गेहूं कटाई के दौरान कंबाइन मशीन से चिंगारी निकलने और बिना बुझी राख को एकत्र करने से आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इस कारण खेत-खलिहान में खड़ी फसल और घरों का सामान जलकर नष्ट हो सकता है। इन्हीं संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। ताकि जन-धन की हानि को रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।