घर तोड़ने के मामले में पुलिस की छापेमारी तेज
फुलवरिया में रविवार को जेसीबी मशीन से पक्का मकान तोड़कर ईंट और अन्य निर्माण सामग्री लूटने के मामले में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न स्थानों...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 2 April 2025 12:49 AM

फुलवरिया। मंजिरवां कला टोला फक्कड़पुर गांव में रविवार को जेसीबी मशीन से पक्का मकान तोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से ईंट व अन्य निर्माण सामग्री लूटने के मामले में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। रविवार और सोमवार की रात पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजपुर झांकी, राजपुर खाप, राजपुर बनवां टोला और राजपुर गांव में छापेमारी की, लेकिन आरोपी फरार मिले। हथुआ सीडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि सभी नामजद आठ आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।