Police Crackdown in Gopalganj 255 Arrests in One Week for Serious Crimes हत्या व लूट सहित विभिन्न मामलों के 255 आरोपित हुए गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Crackdown in Gopalganj 255 Arrests in One Week for Serious Crimes

हत्या व लूट सहित विभिन्न मामलों के 255 आरोपित हुए गिरफ्तार

- सात दिनों तक जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने की कार्रवाईरोपितों को गिरफ्तार किया। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि एक सप्ताह में हत्या के प्रयास कांड के 15, हत्या कांड के 3, लूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 31 March 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
हत्या व लूट सहित विभिन्न मामलों के  255 आरोपित हुए गिरफ्तार

- सात दिनों तक जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने की कार्रवाई - छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास से कई आपत्तिजनक सामान भी हुए बरामद गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला पुलिस ने विगत एक सप्ताह में हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी सहित कई अपराधिक मामलों में नामजद 255 आरोपितों को गिरफ्तार किया। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि एक सप्ताह में हत्या के प्रयास कांड के 15, हत्या कांड के 3, लूट कांड के 1, डकैती कांड के 1, बलात्कार कांड के 1, चोरी कांड के 4 व एनडीपीएस कांड के 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पुलिस ने नीलामवाद के 4, शराब तस्करी के 53, शराब पीने के आरोप में 47, 128 बीएनएस के 1, 170 बीएनएस के 8 व विविध कांड के 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया। उधर, पुलिस ने इस दौरान कांड के 3 व ट्रायल के 95 वारंटियों की भी गिरफ्तारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से 1601 लीटर देसी व 196 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की। पुलिस इस अवधि में 221 वारंट व 19 कुर्की के मामलों का भी निष्पादन किया। छापेमारी के दौरान नहीं मिलने वाले 25 आरोपितों के घर पर इश्तेहार भी चस्पाया गया। सात दिनों में पुलिस ने अभियान चलाकर परिवहन नियमों की अनदेखी करने वालों से 12 लाख 19 हजार 5 सौ रुपए जुर्माना वसूला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।