Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजPolice Bust Fake Pesticide Manufacturing Gang in Gopalganj Seize Goods Worth 10 Lakhs

शहर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली कीटनाशक दवा की बरामद

नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को दरगाह रोड पर छापेमारी की, जिसमें नकली कीटनाशक दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने 10 लाख रुपए की नकली दवा, रैपर, और पैकिंग मशीन बरामद की। इस मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 24 Nov 2024 12:01 AM
share Share

-नगर थाना के दरगाह रोड में पुलिस टीम ने शनिवार की शाम में की छापेमारी -पीरे डिफेंस फोर्स इंडिया लमिटेड के जांच कर्ता ने दर्ज कराई एफआईआर गोपलगंज,हमारे संवाददाता। शहर के दरगाह रोड़ में नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को छापेमारी करते हुए नकली कीटनाशक दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर करीब 10 लाख रुपए की नकली दवा,रैपर,पैकिंग मशीन व अन्य सामान बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में इंस्टाइसाइड इंडिया लिमिटेड के प्रमुख जांचकर्ता के आवेदन पर निर्माण व गोदाम में रखनेवाले एक शख्स पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की है। बताया गया किनगर थाना में शिकायत मिली थी कि मधुबनी जिले के खजौली थाना के सुक्की गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह के द्वारा शहर के दरगाह रोड़ लिथल नामक नकली दवा बनाकर अन्य जिलों में भी सप्लाई की जा रही है। जिसकी जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस टीम ने लालमुनी चौबे के घर पर छापेमारी कराई। जहां से गोदाम में रखी लगभग 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य की नकली कीटनाशक दवा बरामद की गयी है। इसमें लिक्विड व पाऊडर पाउच दोनों शामिल हैं। पुलिस ने प्रमुख जांचकर्ता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की है। ----------- क्या है पूरा मामला दरअसल किसी व्यक्ति ने नकली कीटनाशक दवा बेचे जाने की शिकायत की थी। इसके बाद कम्पनी ने एक सदस्यीय टीम भेजी थी। टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मकान में छापेमारी की गयी। इस दौरान भारी मात्रा में नकली कीटनाशक दवा के पैकेट बरामद हुए। इसमें इंस्टाइसाइड इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी का लिथल नामक कीटनाशक दवा के 1260 बोतल, इसके अलावा खाली रैपर, 1184 पीस व पैकिंग मशीन शामिल थे। पुलिस इस मामले में ट्रेड मार्क अधिनियम व कॉपीराइट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गयी है। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस निर्माणकर्ता की तलाश में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें