तुरकहां पुल के समीप चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
गोपालगंज नगर थाने की पुलिस ने रविवार को एक युवक अरमान को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। बाइक सीवान के महादेवा से नौ मई को चोरी हुई थी। अरमान पर पहले से भी तीन मामले दर्ज हैं।
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 11 May 2025 09:39 PM

गोपालगंज। नगर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में रविवार को तुरकहां पुलिस के समीप चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित जिले के उचकागांव थाने के नवादा परसौनी गांव निवासी हसमुद्दीन अली का पुत्र अरमान है। वहीं उक्त बरामद बाइक सीवान के महादेवा से नौ मई को चोरी की गयी थी। मामले में महादेवा थाने में प्राथमिकी दर्ज है। गोपालगंज नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार अरमान पर नगर थाना गोपालगंज में विभिन्न कांडों में पूर्व के तीन मामले भी दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।