दो हजार का इनामी शराब माफिया गिरफ्तार
मांझागढ़ । एक संवाददाता नाध्यक्ष संग्राम सिंह ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर भैसहीं श्यामनगर गांव में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो हजार रुपए की इनामी शराब कारोबारी राजकुमार यादव...
मांझागढ़ । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के श्यामनगर भैसही गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो हजार का इनामी शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब कारोबारी से पुछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर दिया।बताया जाता है कि मांझागढ़ थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर भैसहीं श्यामनगर गांव में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो हजार रुपए की इनामी शराब कारोबारी राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मांझागढ़ थाने में तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ मांझागढ़ थाने में शराब तस्करी तथा पुलिस व आम लोगों को धमकाने के मामले में कुल तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके उपर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुछताछ करने के बाद गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।