Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrest Two After Knife Attack During Wedding Ceremony in Gopalganj

तिलक समारोह में पिता पुत्र पर चाकू से हमला

पुलिस ने फौरी कार्रवाई कर दो आरोपितों को किया गिरफ्तार व में रविवार की देर रात एक तिलक समारोह के में पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में पिता व पुत्र बुरी तरह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 24 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
तिलक समारोह में पिता पुत्र पर चाकू से हमला

पुलिस ने फौरी कार्रवाई कर दो आरोपितों को किया गिरफ्तार कुचायकोट थाने के खजूरी पूरब टोला गांव की घटना गोपालगंज। जिले के कुचायकोट थाने के खजूरी पूरब टोला गांव में रविवार की देर रात एक तिलक समारोह के में पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में पिता व पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है। घायलों कुचायकोट थाने के खजुरी पूरब टोला गांव निवासी नन्हकू साह व उनका पुत्र आकाश कुमार गुप्ता हैं। जानकारी के अनुसार शिव बच्चन यादव व अर्जुन यादव के साथ नन्हकू साह के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर तिलक समारोह में मौका पाकर दोनों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित शिव बच्चन यादव व अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें