Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrest Multiple Suspects in Murder Attempt and Fraud Cases in Gopalganj

हत्या के प्रयास व जालसाजी के पांच आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज में पुलिस ने हत्या के प्रयास और जमीन के फर्जी कागजात दिखाकर ठगी के मामलों में कई आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें आईसीडीएस के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमले का आरोपित और पूर्व वार्ड पार्षद से ठगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 21 Feb 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के प्रयास व जालसाजी के पांच आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज,हमारे संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हत्या के प्रयास, जमीन का फर्जी कागजात दिखाकर ठगी आदि के मामलों के आरोपितों को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि आईसीडीएस के सुपरवाइजर के ऊपर जानलेवा हमला के मामले में नामजद एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में पूर्व वार्ड पार्षद को जाली कागजात दिखाकर उनसे 3 लाख से ऊपर रुपए ठग लेने और चेक देकर बाउंस कराने के मामले में वीएम फिल्ड निवासी हर्षित तिवारी को गिरफ्तार किया गया। जबकि नकली जींस व शर्ट बेचने के मामले में पुलिस ने हॉस्पिटल चौक निवासी पिता पुत्र क्रमशः हरेन्द्र साह व उसके पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें