भोर में 79 पीस शराब और बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार
भोरे के जगतौली में पुलिस ने शराब और बाइक के साथ तस्कर विकाश कुमार को गिरफ्तार किया। तस्कर यूपी के देवरिया का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शराब लेकर जा रहा था। पुलिस को देखकर तस्कर बाइक...

भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने जगतौली में कार्रवाई करते हुए शराब और बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जाता है की पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी के रास्ते एक बाइक सवार व्यक्ति शराब लेकर जगतौली ओपी से होकर जानेवाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक लेकर भागने के चक्कर में गिर कर घायल हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान यूपी के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी विकाश कुमार के रूप में की गई है।
बाइक पर बंधी बोरे की तलाशी लेने पर 79 पीस शराब बरामद हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।