हत्या के प्रयास, मारपीट व शराब कांड में 14 गिरफ्तार
- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेंचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज

- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने सोमवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद अधिनियम में नामजद आरोपित नगर थाने के एकडेरवा गांव के लक्ष्मण चौधरी, मीरगंज थाने के गोसाई पिपरा गांव के जीतेन्द्र महतो व विजांती देवी, संवरेजी गांव के नंदलाल यादव, एकडेंगा गांव के नवीन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पुलिस ने फुलवरिया थाने के जटहा गांव के विरेन्द्र राम व मुन्ना अंसारी को शराब कांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस ने हत्या के प्रयास, मारपीट व अन्य कई अपराधिक कांडों में नामजद थावे थाने के बगहा सैदा गांव के शंभू पासवान बीएनएस के कई धाराओं में आरोपित विजयीपुर थाने के चिकवलिया गांव के सुनीता देवी व माया देवी को गिरफ्तार कर लिया। इधर, एससी एसटी सहित कई कांडों के नामजद कटेया थाने के मुजहां गांव के राजा हुसैन उर्फ टाइगर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, शराब सेवन करने के मामले में आरोपित गोपालपुर थाने के नवका सेमरा गांव के जागी हुसैन व सेमरा के रामपृत राम, बैकुंठपुर थाने के चिउटाहा गांव के वर्मा रावत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।