फुलवरिया बीडीओ हुए कोरोना पॉजिटिव
फुलवरिया। एक संवाददातागयी तो बीडीओ पॉजिटिव पाए गए। सीओ हेमंत कुमार ने बताया कि कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच करायी गयी। ------------- 40 की जांच में 14 मिले कोरोना संक्रमित सिधवलिया। एक संवाददाता...
फुलवरिया। स्थानीय बीडीओ अजीत कुमार रौशन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शुक्रवार को रेफरल अस्पताल फुलवरिया में रैपिड एंटीजन किट से उनकी जांच की गयी। जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस रिपोर्ट के आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन पर भेज दिया है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि कोरोना का संदेश होने पर जांच की गयी तो बीडीओ पॉजिटिव पाए गए। सीओ हेमंत कुमार ने बताया कि कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच करायी गयी।
-------------
40 की जांच में 14 मिले कोरोना संक्रमित
सिधवलिया। एक संवाददाता
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए कैंप में 40 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन या झंझवा आइसोलेशन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया है।
---------------
मुख्य सचिव के निधन पर शोक सभा
गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता
सूबे के मुख्य सचिव अरूण कुमार का आकस्मिक निधन शुक्रवार को हो गया। वे कोरोना संक्रमित भी थे। मुख्य सचिव के निधन को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एडीएम विरेन्द्र प्रसाद व सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल आदि पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।