31 मार्च तक ई-केवाईसी पूरा करें पीडीएम दुकानदार
फुलवरिया। एक संवाददातालय स्थित सभागार में मंगलवार को आपूर्ति विभाग की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता एमओ श्रीनिवास शर्मा ने की। अपने संबोधन में एमओ ने कहा...

फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को आपूर्ति विभाग की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता एमओ श्रीनिवास शर्मा ने की। अपने संबोधन में एमओ ने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदार आगामी 31 मार्च तक अपने-अपने क्षेत्र के लाभार्थियों का ई-केवाईसी कार्य पूरा कर लें। साथ ही इससे संबंधित आवश्यक दस्तावेज आपूर्ति कार्यालय में जमा कर दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कार्यपालक सहायक अभिषेक मिश्रा, पीडीएस दुकानदार हाकिम मियां, हामिद अंसारी, अमरेश कुंवर, अमरजीत राम, संजय साह और पंकज कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।