फुलवरिया में पटना का कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार
पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर महाजी गांव का निवासी है सिपाही रायरिया पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना से कुख्यात शराब माफिया सिपाही राय को गिरफ्तार कर लिया। वह पटना जिले के...

पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर महाजी गांव का निवासी है सिपाही राय पूछताछ के बाद आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा गोपालगंज फुलवरिया। एक संवाददाता। फुलवरिया पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना से कुख्यात शराब माफिया सिपाही राय को गिरफ्तार कर लिया। वह पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर महाजी गांव का निवासी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ फुलवरिया थाना में शराब से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि आरोपी के घर पर मौजूद होने की सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से मिली थी। सूचना मिलते ही थाने के दरोगा पंकज कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बुधवार को पटना के लिए रवाना हुई। सालिमपुर थाना पुलिस के सहयोग से उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सिपाही राय को फुलवरिया थाना लाया गया। जहां पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।