Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजPanchayati Raj Department to Monitor Solar Street Lights in Goapalganj

पंचायतों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट की ऑनलाइन होगी मॉनिटरिंग

- पंचायतों में शत प्रतिशत लाइट नहीं जलने पर एजेंसी को नहीं दी जाएगी योजना की राशि न करने को लगाई जा रही सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में अनियमितता बरतने व घटिया उपकरण के इस्तेमाल की सूचना मिलने के बाद अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 17 Nov 2024 10:37 PM
share Share

- पंचायतों में शत प्रतिशत लाइट नहीं जलने पर एजेंसी को नहीं दी जाएगी योजना की राशि - पंचायतों में मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों से लाइट की स्थिति पर नजर बनाने की हुई अपील गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय दो से शहरी इलाके के तर्ज पर पंचायतों को रोशन करने को लगाई जा रही सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में अनियमितता बरतने व घटिया उपकरण के इस्तेमाल की सूचना मिलने के बाद अब पंचायती राज विभाग ने स्थानीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब पंचायतों के वार्डों में लगी सभी सोलर स्ट्रीट लाइट के जलने या नहीं जलने की जांच ऑनलाइन होगी। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने एजेंसी के इंजीनियरों से सोलर स्ट्रीट लाइट में लगी अंदरूनी सीम कार्ड के माध्यम जलने व नहीं जलने वाले स्ट्रीट लाइट की जानकारी ससमय सार्वजनिक करने को कहा है। इससे विभागीय अधिकारी सभी सोलर स्ट्रीट लाइटों पर आसानी से नजर रख सकेंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विभाग से करार के अनुसार एजेंसी को वार्डों में लाइट के लगाने व जलाने के बाद योजना के 70 प्रतिशत राशि मुहैया कराई जा रही है। वहीं 30 प्रतिशत राशि को पूरे पांच वर्षों तक सभी लाइट के रख-रखाव के लिए विभाग अपने पास रख रहा है। शत प्रतिशत लाइट जलने के बाद ही उक्त राशि को एजेंसी को देने का प्रावधान बनाया गया है। उल्लेखनीय हो कि जिले के 2880 वार्डों में 24 हजार 660 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। मार्च 2025 तक शत प्रतिशत वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक अभियान चलाकर करीब सात सौ वार्डों में 12 हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए भी जा चुके हैं। पंचायतों के मुखिया को स्ट्रीट लाइटों पर नजर रखने की अपील पंचायती राज विभाग ने पंचायतों के मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों से वार्डों में लगी सभी सोलर स्ट्रीट लाइटों पर नजर रखने की अपील की है। लाइट नहीं जलने की स्थिति में इसकी शिकायत सीधे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से करने को कहा गया है। शिकायत के ससमय निष्पादन के लिए पूरे जिले के कंबाइंड एक ग्रुप बनाया गया है। शिकायतों के निष्पादन के लिए विभाग 24 घंटे का समय निर्धारित किया है। इस अवधी में एजेंसी के इंजीनियर व अन्य कर्मी मौके पर पहुंच खराब हुए सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक कर देंगे। घटिया उपकरण लगाने पर एजेंसी पर होगी कार्रवाई सोलर स्ट्रीट लाइटों में अधिष्ठापन में घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल होने पर संबंधित एजेंसी पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। विभागीय स्तर पर पंचायतों में लगी सभी लाइट की जांच ब्रेडा के इंजीनियर, पंचायती राज विभाग के तकनिकी सहायक व विभाग के वरीय अधिकारी कर रहे हैं। जांच के दौरान लाइट के जलने, नहीं जलने, उसमें लगे उपकरणों की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है। कहीं से भी शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही एजेंसी कर्मी को तुरंत बंद सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक कर चालू करने का निर्देश दिया गया है। वर्जन पंचायतों के वार्डों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट के जलने व नहीं जलने संबंधित जांच अब ऑनलाइन किया जाएगा। इसके अलावे ब्रेडा के इंजीनियर, पंचायती राज विभाग के तकनिकी सहायक भी पंचायतों में घुमकर लाइट के अधिष्ठापन में लग रहे उपकरणों के गुणवत्ता जांच कर रहे हैं। लाइट खराब होने की सूचना मिलने के बाद उसे ठीक कराने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है। धर्मेन्द्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें