Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजPanchayat public representative should make public aware about corona vaccine

कोरोना टीका के प्रति आमजनों को जागरूक करें पंचायत जनप्रतिनिधि

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने बीडीओ व मुखिया के साथ की टीकाकरण कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 3 April 2021 08:20 PM
share Share

गोपालगंज। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण अभियान की लगातार मॉनिटरिंग जिला व प्रखंड स्तर पर की जा रही है। शनिवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीडीओ व मुखियागणों के साथ बैठक की। इसमें कोरोना टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने सभी बीडीओ केा निर्देश दिया कि 45 वर्ष के ऊपर के सभी सरकारी कर्मियों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा डीएम ने टीकाकरण के प्रति आम जनता को जागरूक करने में सहयोग करने की अपील मुखियागणों से की। डीएम ने कहा कि आम जनता को जागरूक करने में मुखिया व पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। इस अभियान में हर वर्ग के लोगों को शामिल करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा डीएम ने सिविल सर्जन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराने का निर्देश दिए। डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर कोई भी भ्रांति मन के अंदर नहीं रखें। टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है। कोविड के बढ़ते मामलों से बचने के लिए टीकाकरण एक सुरक्षित एवं प्रभावी जरिया है।

-------------

45 साल से ऊपर के कोई भी व्यक्ति ले सकते हैं टीका

डीएम ने कहा अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। टीका लगाने के लिये उम्र व पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों का अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। बताया गया कि टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। वीसी में सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो, डीपीएम धीरज कुमार, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें