Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPACS Elections Uncontested Winners in Belsand Vishanpura and Madhopur Postponement in Khajuria and Sadwa

बरौली के 14 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 44 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बरौली में पैक्स चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत हो गई है। खजुरिया और सदौवा पैक्स में नामांकन कोरम पूरा न होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। विशनपुरा, बेलसंड और माधोपुर पैक्स में सभी पदों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 22 Nov 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

- बेलसंड, विशनपुरा व माधोपुर पैक्स के सभी पदों पर निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार - खजुरिया व सदौवा पैक्स का चुनाव कोरम पूरा नही होने से किया स्थगित बरौली। एक संवाददाता प्रखंड में पैक्स चुनाव का प्रचार अभियान चुनाव चिह्न मिलते ही शुरू हो गया है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के 20 पैक्सों का चुनाव होना था। लेकिन, खजुरिया व सदौवा पैक्स में कुल पदों के अनुसार नामांकन कोरम पूरा नही होने के कारण इन पंचायतो में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। जबकि, रामपुर पंचायत का पैक्स चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के स्तर से स्थगित किया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विशनपुरा, बेलसंड व माधोपुर पैक्स के सभी पदों पर सभी अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गए हैं। जिससे इन पंचायतो में भी चुनाव अब नही होगा। अब प्रखंड के 14 पंचायतों में ही चुनाव कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। इन पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया गया है। चुनाव चिह्न मिलते ही उम्मीदवार व उनके समर्थक अपने अपने क्षेत्र में जन संपर्क अभियान में जुट गए हैं। बघेजी में अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 6 उम्मीदवार ठोक रहे ताल प्रखंड के बघेजी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 6 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। जबकि सरेया नरेंद्र पंचायत, मोगल बिरेचा, हसनपुर, सलेमपुर पश्चिमी, सरफरा, महम्मदपुर नीलामी पंचायत में सबसे कम दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा नवादा, बतरदेह, महोद्दीपुर पकड़िया पंचायत में तीन-तीन, पिपरा, कल्याणपुर व कहला पंचायत में चार-चार तथा सलेमपुर पूर्वी पंचायत में पांच उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर ताल ठोक रहे हैं। 52 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट प्रखंड के 14 पंचायतों में बने 52 मतदान केंद्रों पर 26 नवम्बर को मतदान होगा। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में शांति पूर्वक मतदान करने को लेकर आठ सेक्टर व 19 पेट्रोलिंग कम बॉक्स कैलेक्टिंग पार्टी की तैनाती होगी। प्रखंड में 23 संवेन्दनशील, 15 अति संवेदनशील व 24 सामान्य मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है। थावे में अध्यक्ष पद के लिए 38 और कार्यकारिणी के लिए 108 नामांकन फोटो- 9 थावे प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच करते बीडीओ अजय प्रकाश राय,प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद राय आदि पदाधिकारी थावे, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर नामांकन पर्चे की जांच शुक्रवार को शुरू हुई। मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए कुल 38 तथा कार्यकारिणी पद के लिए कुल 108 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया गया है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्र की जांच की गई। जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के सभी 38 नामांकन पत्र वैध पाए गए। सामान्य वर्ग के कार्यकारिणी पद के 63 नामांकन पत्र वैध पाए गए। जबकि पिछड़ा, अति पिछड़ा, एससी-एसटी वर्ग के नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की जाएगी। नामांकन पत्र जांच के दौरान मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पुष्पराज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बद्री विशाल, मोहम्मद अली शेर सहित प्रखंड के कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें