पैक्स चुनाव: बैकुंठपुर के चार काउंटरों पर 11 नवंबर से होगा नामांकन
बैगुंठपुर में 26 नवंबर को होने वाली पैक्स चुनाव के लिए 11 से 13 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 266 पदों के लिए नामांकन पर्चे दाखिल किए जाएंगे। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन बीडीओ नंदकिशोर...
आरओ सह बीडीओ नंदकिशोर साह के कार्यालय में दाखिल किया जाएगा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद पर नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में ही बनाए गए हैं तीन काउंटर फोटो नंबर 30-बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय में चुनाव कार्यो का निष्पादन करते कर्मी बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में पहले चरण के तहत 26 नवंबर को होने वाली पैक्स चुनाव के लिए 11 नवंबर से 13 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रखंड में 22 पैक्स अध्यक्ष सहित कुल 266 पदों के लिए ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नंदकिशोर साह के कार्यालय में दाखिल किया जाएगा। जबकि पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। प्रखंड संसाधन केंद्र, प्रखंड पंचायती राज कार्यालय एवं किसान भवन में पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा। बीडीओ में बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र राय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेश्वर मांझी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। नामांकन के दौरान प्रखंड परिसर में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। उधर, नामांकन को लेकर संभावित उम्मीदवार विभिन्न कागजातों को तैयार करने में जुट गए हैं। बैंकों से नो ड्युज प्रमाण पत्र भी लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।