Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजPACS Elections Nomination Validations and Candidates Declared for Chairperson Positions

पैक्स चुनाव:थावे में कार्यकारिणी पद के लिए सभी नामांकन पत्र वैध, जांच पूरी

फोटो नंबर 10- थावे प्रखंड कार्यालय पर नामांकन पत्र की शनिवार की जांच के दौरान बीडीओ अजय प्रकाश राय, उपस्थित पदाधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 23 Nov 2024 11:54 PM
share Share

थावे, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों के नामांकन पत्रों की दूसरे दिन शनिवार को भी जांच की गई। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पिछड़ा वर्ग के 13, अति पिछड़ा वर्ग के 13 तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए दाखिल किए गए कुल 19 नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी कार्यकारिणी पद के लिए दाखिल सभी नामांकन वैध पाए गए। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 26 नवंबर को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा। ------------- चार निर्विरोध व एक नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के 22 प्रत्याशी मैदान में फुलवरिया। एक संवाददाता पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के 27 प्रत्याशियों में से 04 को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही अब विभिन्न पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच गए हैं। इनके बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। जिन चार पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है,उनमे बथुआ बाजार के आफताब आलम,चुरामनचक के सफदर इमाम,मजिर वां कला के राजेश कुमार मिश्र उर्फ बबलू मिश्र व गिदहां के देवांती देवी शामिल हैं। शेष कुल 08 पैक्स के 22 प्रत्याशियों व प्रबंध कार्यकारणी 102 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि कोयलादेवा पैक्स अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। जिनमें से गायत्री कुंवर ने अपनी बहू सरिता देवी के समर्थन में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसके बाद अध्यक्ष पद के कुल 22 प्रत्याशी का चुनाव मैदान मुकाबला होगा। उधर, चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रत्याशियों में चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि आगामी एक दिसंबर को क्षेत्र में पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें