भोपतपुर पैक्स चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी कई उम्मीदवारों ने किया नामांकनखिल किया है, जिनमें अखिलेश शाही, शंभूनाथ शाही, मुकेश कुमार शाही और सीमा देवी शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कई उम्मीदवारों ने...

कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी कई उम्मीदवारों ने किया नामांकन -18 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा मतदान कुचायकोट। एक संवाददाता भोपतपुर पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार शाम समाप्त हो गई। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें अखिलेश शाही, शंभूनाथ शाही, मुकेश कुमार शाही और सीमा देवी शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें संध्या देवी, हरेकृष्णा साह, विपिन कुमार बैठा, कांति देवी, श्रीनिवास साह, वीरेश यादव, माला देवी, सुरेश मिश्रा, विजय बहादुर पांडेय, रामदुलारी देवी, शैलेंद्र राम, मुनी देवी, मुसाफिर यादव, अनीता देवी, संतोष पाठक, गौरी कुमार पांडेय, विभा शाही, पुष्पा देवी और पारस शाही शामिल हैं। 7 और 8 मार्च को होगी नामांकन पत्रों की जांच बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 7 और 8 मार्च को होगी। नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया 11 मार्च को संपन्न होगी। मतदान 18 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी। गौरतलब है कि 24 नवंबर 2024 को राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने भोपतपुर पंचायत पैक्स चुनाव स्थगित कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।