Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsOn page three --- the in-laws killed the young man by taking the sister-in-law away

पेज तीन पर ---साली को भगा ले जाने से आग बबूला ससुराल वालों ने युवक को मार डाला

युवक फोटो संख्या-60, पति की हत्या की खबर मिलने के बाद सदर अस्पताल में बच्चों के साथ पहुंची पत्नी व जुटी लोगों की भीड़। गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साली को घर से भगा ले जाने के कारण एक युवक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 10 Aug 2020 09:24 PM
share Share
Follow Us on

साली को घर से भगा ले जाने के कारण एक युवक की उसके ससुरालवालों ने मारपीट कर हत्या कर दी। मृतक गोपालपुर थाने के नवका टोला संगवाडीह गांव का नरसिंह सिंह था। घटना की सूचना मिलने के बाद कटेया थाने की पुलिस मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। बताया गया है कि युवक नरसिंह सिंह दुबई में नौकरी करता था। सात अगस्त को वह दुबई से वापस अपने ससुराल आया था। आठ अगस्त को वह कटेया थाने के नियामत टोला गुरियाव गांव स्थित अपने ससुराल से साली को घर से भगा कर पटना लेकर चला गया। इससे उसके ससुरालवाले आग बबूला हो गए। दोनों की खोजबीन उसके ससुर, सास, व उसके साढ़ू समेत अन्य लोग करने लगे। इस बीच पता चला कि दोनों पटना गए हुए हैं। फिर सभी पटना पहुंचे। इसके बाद युवक के ससुरालवाले अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ससुरालवाले उसकी लाश को छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना जब मृतक की पत्नी को हुई तो वह सदर अस्पताल में पहुंची। इसके बाद पूरी वारदात की सूचना पुलिस को दी। फिर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसका बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें