Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजNitish Kumar s Inauguration Postponed Education Minister Highlights Improvement in Bihar s Education Sector

200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास टला

गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 23 नवंबर को कटेया प्रखंड की बैरिया पंचायत में योजनाओं का उद्घाटन स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री का दौरा शीतकालीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 18 Nov 2024 10:33 PM
share Share

गोपालगंज,हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 23 नवंबर को कटेया प्रखंड की बैरिया पंचायत से लगभग 200 की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है । भोरे विधानसभा के जदयू विधायक व सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को शहर के सर्किट हाउस में पत्रकारों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी थी। लेकिन,शाम को मुख्यमंत्री का दौरा स्थगित होने की जानकारी जिला जद यू के अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने दी। बाद में मंत्री सुनील कुमार ने भी अपने फेसबुक पोस्ट पर कार्यक्रम स्थगित करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र के बाद मुख्यमंत्री के दौरे की तिथि तय होगी। बिहार का शिक्षा स्तर हुआ बेहतर: मंत्री गोपालगंज। बिहार की शिक्षा का स्तर पहले से काफी बेहतर हुआ है। बिहार में शिक्षा के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगर ध्यान दिया जाय तो 75000 स्कूल 1 से 12 वीं कक्षा तक संचालित हो रही है। जिसमें 1 करोड़ 80 लाख छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। 1 करोड़ 10 छात्र छात्राओं को मध्याह्न भोजन देने का काम चल रहा है। वर्ष 2005 में जहां शिक्षा के लायक 25 हज़ार करोड़ का बजट था। अब 70 हजार करोड़ का बजट शिक्षा विभाग के लिए रखा गया है। उक्त बातें सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को ही। मौके पर उनके साथ जदयू जिलाध्यक्ष अदित्य शंकर शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ मंटू गिरि,वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार पटेल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें