बेतिया को पराजित कर सीवान पहुंचा फाइनल में
- सीवान के नीतीश को दिया गया मैन ऑफ द मैच का खिताब रा खेल मैदान में चल रही देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता व इमामुल हक मेमोरियल कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीवान की टीम ने...
- सीवान के नीतीश को दिया गया मैन ऑफ द मैच का खिताब कपरपुरा में चल रही है देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता हथुआ,एक संवाददाता नगर के बरवां कपरपुरा खेल मैदान में चल रही देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता व इमामुल हक मेमोरियल कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीवान की टीम ने बेतिया की टीम को 37 रन हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीत कर सीवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाए। जवाब में बेतिया की टीम 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीवान की तरफ से 73 रन का योगदान देने वाले नीतीश कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धर्मेंद्र शाही के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर सरोज कुमार रिंकू,डॉ. फिरोज आलम,अदालत हुसैन,कैसर जमाल ख़ान मौजूद थे। आयोजक रिजवानुल हक ने बताया कि रविवार का फाइनल मैच सीवान व गोपालगंज के बीच खेला जाएगा। उद्घोषक के रूप में मुकुल राय,स्कोरर के रूप में अनुज,अंपायर राहुल व प्रियांशु थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।