निर्माण कार्य रोके जाने पर गुस्साए ग्रामीण
स्थानीय थाने के खरहवां गांव में स्थानीय प्रशासन द्वारा एक निर्माण कार्य पर रोक दिए जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो...
हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजFri, 31 Aug 2018 06:40 PM
स्थानीय थाने के खरहवां गांव में स्थानीय प्रशासन द्वारा एक निर्माण कार्य पर रोक दिए जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। प्रशासन के रवैये से नाराज लोगों ने हंगामा व प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंचे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा तिवारी,प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह व मुखिया मोहनलाल प्रसाद आदि ने लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया। लोगों का कहना था कि कुछ लोगों द्वारा जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, इसकी की खबर पाते ही मीरगंज इंस्पेक्टर अरूण मालाकार पहुंच कर मामले की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।